SIP: आधा भारत नहीं जानता 10x12x50 फॉर्मूले की ताकत, जान जाएगा तो बन जाएगा 1.12 करोड़ का मालिक
SIP: एसआईपी के 10x12x50 फॉर्मूले की ताकत से आप सिर्फ 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं. म्यूचुअल फंड में हर महीने 50,000 रुपये निवेश कर 12% वार्षिक रिटर्न पर 1.12 करोड़ से अधिक राशि बनाई जा सकती है. एसआईपी क्या है? इसके फायदे क्या हैं? म्यूचुअल फंड क्या है? इसके कितने प्रकार हैं और चक्रवृद्धि ब्याज से संपत्ति निर्माण का निर्माण कैसे होता है? नियमित निवेश और अनुशासित बचत से करोड़पति बनने का सरल रास्ता जानना है, तो आपको इस रिपोर्ट को शुरू से आखिर तक पढ़ना होगा, तभी आप इसके गूढ़ रहस्य को जान सकेंगे.
SIP: ”आज की तारीख में पैसा कमाना और पैसा कमाकर बचत कर लेना टेढ़ी खीर है. अगर कोई व्यक्ति घर-परिवार चलाते हुए ऐसा कर लेता है, तो वह आज के सिकंदर से कम नहीं है. एक निश्चित आमदनी में घर-परिवार चलाते हुए लाख-दो लाख बच जाए, यही काफी है. अधिकतर नौकरी-पेशा लोगों के पास तो इतना भी नहीं बचता.” ये हम नहीं लोग कहते हैं. ऐसी बातें वे लोग कहते हैं, जो एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को नहीं जानते. करीब-करीब आधा भारत इसके बारे में नहीं जानता. इसमें भी जो लोग एसआईपी को जानते हैं, उनमें से अधिकतर लोग एसआईपी के 10x12x50 के फॉर्मूले को नहीं जानते. अगर वे इसे जान जाएंगे, तो सिर्फ 10 सालों में पैसा पीटकर 1.12 करोड़ से अधिक रकम का मालिक बन जाएंगे. अब आप कहेंगे कि जो फेंक लिये सो फेंक लिये, अब मत फेंकिए. तब हम कहेंगे कि अगर आपको एसआईपी की ताकत के बारे में पता नहीं है, तो फिर विस्तार से जानिए. आइए, हम आपको एसआईपी के 10x12x50 फॉर्मूले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
एसआईपी क्या है?
एसआईपी के 10x12x50 फॉर्मूले की ताकत जानने से पहले आपको एसआईपी के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है, वर्ना आपके पास अधकचरी जानकारी रह जाएगी. एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश करने का आसान और अनुशासित तरीका है. इसमें निवेशक हर महीने या तय समय पर एक निश्चित राशि निवेश करता है. यह छोटी रकम से शुरू हो सकता है और लंबे समय में चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंडिंग) का लाभ देता है. एसआईपी में रुपया कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर संतुलित रहता है. यह निवेशक को अनुशासन सिखाता है और संपत्ति बनाने का सुनियोजित साधन है. निवेशक किसी भी समय इसे शुरू, बंद या बढ़ा-घटा सकता है.
म्यूचुअल फंड क्या है?
एसआईपी के बारे में जब आपने जानकारी ले ली है, तो उस म्यूचुअल फंड के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है, जिसमें आपको एसआईपी के जरिए निवेश करना है. म्यूचुअल फंड एक निवेश साधन है, जिसमें अनेक निवेशकों का पैसा मिलकर शेयर, बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज में लगाया जाता है. इसे पेशेवर फंड मैनेजर संभालते हैं और निवेशक अपनी यूनिट्स के अनुपात में लाभ या हानि पाते हैं. इसकी खासियत विविधीकरण, पारदर्शिता, लिक्विडिटी और कम पूंजी से शुरुआत है.
म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं?
म्यूचुअल फंड मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं. इनमें इक्विटी फंड, डेट फंड और हाइब्रिड फंड शामिल हैं. इक्विटी फंड शेयरों में निवेश, उच्च जोखिम और अधिक रिटर्न दिलाता है. डेट फंड बॉन्ड्स और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश, कम जोखिम और स्थिर रिटर्न दिलाने में मदद करता है और हाइब्रिड फंड शेयर और डेट दोनों का मिश्रण और संतुलित विकल्प है. निवेशक इसमें एसआईपी या लम्पसम के जरिए निवेश कर सकते हैं. इसके फायदे अनुशासित बचत, टैक्स लाभ (ईएलएसएस) और लंबे समय में संपत्ति निर्माण है. हालांकि, इसमें बाजार जोखिम और फंड मैनेजमेंट से जुड़ा जोखिम भी होता है. सही योजना और धैर्य से म्यूचुअल फंड बेहतरीन निवेश साबित हो सकते हैं.
एसआईपी का 10x12x50 फॉर्मूला क्या है?
अब आप मुद्दे की बात तक पहुंचे हैं. यह जानकारी आपके लिए सबसे अहम है. एसआईपी के 10x12x50 फॉर्मूले को समझना बेहद आसान है. मान लीजिए कि आपकी उम्र 40 साल है और आपने अपने कैरियर के बाकी 10 सालों में निवेश करके मोटी रकम जमा करना चाहते हैं. 10 सालों में आपको मोटी रकम जमा करने के लिए एसआईपी के जरिए हर महीने आपको कम से कम 50,000 रुपये किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. इस पर आपको सालाना कम से कम 12% तक रिटर्न मिलेगा. यह आप तभी कर सकते हैं, जब आपकी सैलरी 80,000 से 1 लाख रुपये के बीच हो. ऐसा करने पर आप अगले 10 साल में 1.12 करोड़ रुपये से अधिक रकम जमा कर सकते ह
एसआईपी के 10x12x50 फॉर्मूले से करोड़पति कैसे बनेंगे?
आपके मतलब का दूसरा सवाल एकदम वाजिब है कि एसआईपी के 10x12x50 फॉर्मूले के आधार पर अगले 10 साल में एक करोड़ रुपये कैसे जमा होंगे. भारत भर में लोकप्रिय एसआईपी कैलकुलेटर ग्रो डॉट इन के अनुसार, अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में हर महीने 50,000 रुपये जमा कर रहे हैं, तो अगले 10 साल में आपके अकाउंट में करीब 60 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. अब इस जमा राशि पर 12% का कंपाउंडिग रिटर्न के तौर पर आपको 52,01,794 रुपये मिलेंगे. अब आप मूलधन 60 लाख और रिटर्न के तौर पर मिली 52,01,794 रुपये की राशि को जोड़ दीजिए, तब आपके पास करीब 1,12,01,794 रुपये यानी 1.12 करोड़ से अधिक की राशि होगी. अब आप बताइए कि अगर आप एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में नियमित तौर पर हर महीने 50,000 रुपये जमा करेंगे, तो 10 साल में करोड़पति बनेंगे या नहीं?
*Disclaimer: Mutual Fund investments are subject to market Risk. Read all scheme related Documents carefully. The return may vary from time to time.